17/12/2014

हसीं तुम हो तो बुरे हम भी नहीं... Hindi Facebook Status

हसीं तुम हो तो बुरे हम भी नहीं
महलो में तुम हो तो सड़को पे हम भी नहीं
प्यार करके कहते हो शादीशुदा हो ? 

कान खोल के सुन लो कुंवारे हम भी नहीं। Funny Shayari for Facebook


 ================================================
माँ जब जगाती थी तो कभी लेट नहीं होते थे क्योंकि माँ
के पास Alarm/Snooze के बाद थप्पड़ का Option होता था
Mobile में वो बात कहाँ.... ~ Funny Status for Facebook in Hindi 

================================================
एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है कि..
छोटी "abcd" बड़ी "ABCD" से कितने साल छोटी है...? Funny Questions

================================================
सिगरेट वाले से उधार और 
खुबसूरत लड़कियों से प्यार,
जितना भी रोको, हो ही जाता है..... Funny Love Shayari for FB
================================================
इंसान को अकेलापन तब तक नही खटकता,
जब तक भरा सिलेण्डर तीसरे माले पर चढ़ाने की नौबत न आए। Indian funny Sms
================================================
लड़कियो की 5 बातें कभी समझ नहीं आती..
1) तुम बड़े वो हो (पता नहीं वो से क्या मतलब है
2) मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी(तो क्या उम्मीद थी
3) तुम पहले जैसे नहीं रहे (तो फिर मैं पहले कैसा था
4) सच बताना मैं कैसी दिख रही हूँ (अब सच बोलकर पिटना थोड़ी नाहै)
5) मैं मतलबी हूँ ना (अब सच बोल दिया तो गयी भैंस पानी मे!!

================================================
जिंदगी सिर्फ तब तक खूबसुरत हैं
.
.
.
.
जब तक कोई खूबसूरत कन्या नही मिलती  !! :D Funny Thought in Hindi

================================================
शादी शुदा लोगो के लिये खुश और सुखी रहने का राज़ !
पहले दिल की सुनो फिर दिमाग की... फिर वही करो
.
.
.
.
.
जो आपकी बीवी कहे... ~ Husband Wife Jokes in Hindi for Facebook Status

================================================


No comments:

Post a Comment