कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं सफल रहूँगा ? - चाणक्य सूक्ति वाक्य

"अज्ञानी के लिए किताबें और
अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है" - चाणक्य सूक्ति वाक्य

"ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं
उन्हें दोस्त न बनाओ, वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे.
सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं ." - चाणक्य सूक्ति वाक्य

व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा सरल
व ईमानदार नहीं होना चाहिए।
सीधे तने के पेड़ सबसे पहले काटे जाते हैं..!! - चाणक्य सुविचार

नमस्कार करना व्यक्ति को दूसरों के प्रति
आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है...!! -मैथलीशरण गुप्त !|!

एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो,
बल्कि मूल्यों पर चलने वाला व्यक्ति बनो...!! - अल्बर्ट आइंस्टीन सुविचार

यदि शक्ति का तात्पर्य नैतिक दृढ़ता से है
तो स्त्री पुरुषों से अधिक श्रेष्ठ है..!! - महात्मा गांधी

अत्यधिक परिचय से अवज्ञा उत्पन्न होती है
और किसी के पास लगातार जाने से निरादर होता है। -शार्गधर

मनुष्य अनुचित और भ्रष्ट कर्म कर हर क्षण स्वयं को धोखा देता है,
क्योंकि वर्तमान कर्म ही उसके भविष्य के प्रारब्ध का आधार है। -नीतिसार

हम अपने विगत काल के बारे में
सोच-सोचकर ही अपना भविष्य बिगाड़ बैठते हैं।

स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है!
संतोष सबसे बड़ा खजाना है!
आत्म-विश्वास सबसे बड़ा मित्र है!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें,
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं,
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये! --- Suvichar in Hindi

समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर सदा साथ नहीं देते।
परन्तु...
स्वभाव, समझदारी, सत्संग और सच्चे संबंध सदा साथ देते हैं।

अंधकार से कभी अंधकार को मिटाया नहीं जा सकता,
सिर्फ प्रकाश ही ऐसा कर सकता है!
इसी प्रकार नफरत से नफरत को नहीं मिटाया जा सकता,
सिर्फ प्यार से ऐसा ऐसा किया जा सकता है.....!!

आया न कुछ, न जायेगा साथ फिर क्यों रहता है, तु उदास
कर्मो की है ये माया, कर्म करो यार;
अच्छा कर्म करके, खुदा से करो प्यार। ~ Anmol Vachan in Hindi

शीशा और रिश्ता वैसे दोनों नाजुक होते हैं,
बस फर्क तो इतना है कि शीशा गलती से टूट जाता है,
और रिश्ता गलतफैमियों से..... Relationship Hindi Quotes

जिस्म तो बहुत संवार चुके, रूह का सिंगार कीजिये;
फूल शाख से न तोड़िए, खुशबुओं से प्यार कीजिये! ~ Best Hindi Quotes for Facebook

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है..!! Anmol Vachan

विज्ञान कहता है के जीभ पर लगी चोट जल्दी ठीक होती है;
और ज्ञान कहता है के जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती है!

स्वार्थ में अच्छाईयाँ ऐसे खो जाती है
जैसे समुंदर में नदियाँ.... Suvichar in Hindi

अहंकार में तीन गए, धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो, रावन, कौरव और कंस!

एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान से ही पहचान जाता है;
वर्ना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं।

'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला,
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है,
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले' की! ~ Good Hindi Suvichar for Whatsapp

बुराई इसलिए नहीं पनपती की बुरा करने वाले लोग बढ़ गये हैं,
बल्कि इसलिए बढ़ती है, कि सहन करने वाले लोग बढ़ गये हैं...!!

फूलों की महक केवल वायु की दिशा मे फैलती है!
लेकिन एक अच्छे व्यक्ति की अच्छाई, हरेक दिशा मे फैलती है!

जब आप जीवन में सफल होते हैं,
तब आप के दोस्तों को पता चलता है, कि आप कौन हैं!
जब आप जीवन में असफल होते हैं,
तब आपको पता चलता है, कि आप के दोस्त कौन हैं! ~ Friends Hindi Quotes

जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!

कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से!
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है! ~ Success Hindi Quotes

किसी को अपनाने के लिए हज़ार खूबियाँ कम है;
लेकिन छोड़ने के लिए एक कमी ही काफी है!

बुरे दिनों का एक अच्छा फायदा है;
.
..
...
अच्छे - अच्छे दोस्त परखे जातें हैं! ~ Bad Time Friendship Hindi Quotes

संघर्स में आदमी अकेला होता है;
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है;
जब-जब जग उस पर हँसा है;
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है! Safalta Anmol Vachan

जीवन का सबसे बड़ा अपराध -
किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि -
किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना। ~ Life Quotes and Sayings in Hindi

दो अक्षर का होता है लक,
ढाई अक्षर का होता है भाग्य,
तीन अक्षर का होता है नसीब,
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत,
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!

रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है!
जज्बा रखें हरदम जीतने का,
क्योंकि किस्मत चाहे बदले न बदले, वक़्त जरुर बदलता है!

जीवन में दो ही व्यक्ति असफल होते हैं!
एक वे जो सोचते हैं पर करते नही;
दूसरे वे जो करते हैं पर सोचते नहीं! ~ Nice Sayings Thoughts in Hindi
No comments:
Post a Comment