सुबह काफी हो चुकी है, अब चिराघ बुझा दीजिये;
एक हसीं दिन राह देखता है आपकी;
बस पलकों के परदे उठा लीजिये!
शुभ दिवस!
Good Morning Wishes in Hindi

सुहानी सुबह में सूरज का साथ हो;
गुन गुनाते पंछियों की आवाज हो;
हाथ में चाय का प्याला हो;
और मन में एक दूसर की याद हो।
ऐसी ही हमारी और तुम्हारी सुप्रभात हो।
Good Morning SMS in Hindi for Girlfriend

सुबह सुबह ज़िन्दगी कि शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं!
शुभ दिवस
Good Morning Shayari in Hindi for Boyfriend

नैनो के काजल से; महकों की बहार से;
इस गुल-ए-गुलज़ार से;
दिल के हर तार से;
बड़े ही प्यार से;
कहते हैं आपको।
गुड मोर्निंग।
Latest Collection of Suprabhat Hindi SMS

रात के बाद सुबह को आना ही था;
गम के बाद खुशी को आना ही था;
क्या हुआ अगर हम देर तक सोते रहे;
पर हमारा शुभ दिवस मैसेज तो आना ही था!
शुभ दिवस!
Cute Good Morning Hindi Wishes

वादियों से सूरज निकल आया है;
फिजाओं में नया रंग छाया है;
खामोश क्यों हो, अब तो मुस्कुराओ;
आपकी मुस्कान को ही देखने;
तो ये सूरज निकल आया है!
शुभ दिवस!
Best Good Morning SMS for Facebook

सजती रहे खुशियों की महफ़िल;
लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे;
आप जिंदगी में इतने खुश रहें;
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
शुभ दिन।
Good Morning Wishes for Facebook Status in Hindi

पल-पल चेहरे पर मुस्कान रहे;
हर एक गम से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी;
खुदा करे आपके पास हमेशा वही इंसान रहे।
शुभ दिन।

प्यारी सी
ठंडी सी
अच्छी सी
खूबसूरत सी
बड़ी सी
भोली सी
मीठी सी
गुड मोर्निंग।

ना किसी के 'आभाव' में जियो;
ना किसी के 'प्रभाव' में जियो;
ये जिंदगी आपकी है;
बस इसे अपने मस्त 'स्वाभाव' में जियो।
शुभ दिवस।

"मधुरम् मधुरम्"
"प्रातःकाले"
"शीतलम् शीतलम्"
"पवनः"
"ऊष्णम् ऊष्णम्"
"ऊष्णोदकम्"
सर्वे जनाः कथयन्ति
शुभ प्रभातम्

Nayi subah itni suhani ho jaye.
Aapke dukho ki sari bate purani ho jaye.
De jaye Itni khushiya ye din aapko,
Ke khushi bhi aapke muskurahat ki diwani ho jaye.
Good morning Have Nice Day
No comments:
Post a Comment