20/01/2016

सालगिरह मुबारक! ~ Marriage Anniversary Wishes in Hindi

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।
हैप्पी एनिवर्सरी


हर वक़्त होंठों पर आपके हंसी हो;
हर पल दिल में आपके ख़ुशी हो;
सितारे भी ज़मीन पर आ कर आपको घेर लें;
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी ज़िंदगी हो।
सालगिरह मुबारक! ----- Shadi Ki Salgirah Mubarak SmS in Hindi


आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह;
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह;
खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे;
ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरह।
सालगिरह मुबारक हो!


जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का;
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
सालगिरह मुबारक! ............... Marriage Wedding Anniversary Wishes in Hindi


मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं;
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं;
छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको;
क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं।
सालगिरह मुबारक!


बदलना आता नहीं हमको मौसमों की तरह;
हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं;
न तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक;
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं। marriage anniversary Messages in Hindi

ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहें;
ज़िंदगी में कोई ग़म ना हो;
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको;
सपनों की बुलंदियां कम ना हो।
सालगिरह मुबारक!


बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई;
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई;
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया;
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई!
सालगिरह मुबारक हो!............ marriage anniversary wishes in hindi for Wife

चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो;
महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे;
इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे।
सालगिरह मुबारक हो!
 
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें;
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं;
खुशियों के एक पल भी ना कभी छूटें!
सालगिरह मुबारक हो! -------- Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Husband

चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन;
क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन;
खुशबु की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से;
फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन।
हैप्पी एनिवर्सरी!  salgirah mubarak

No comments:

Post a Comment