चाँद को कभी अकेला ना पाओगे;
आगोश में सितारे मिल ही जायेंगे;
कभी अगर तन्हा हो तो आँखें बंद कर लेना;
अनजाने चेहरों में इस दोस्त को ज़रुर पाओगे।
~ good shayari on friends in hindi
दोस्ती दिल है, दिमाग नहीं;
दोस्त सोच है, आवाज़ नहीं;
कोई आँखों से नहीं देख सकता दोस्ती का जज्बा;
क्योंकि दोस्ती एहसास है टाइम पास नहीं।
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे;
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे;
जब भी पुकारेंगे आप दिल से, मेरे दोस्त;
जिंदगी से साँसे उधार लेके आयेंगे।
तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है;
तुम रूठों तो आँखें मेरी रोती हैं;
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है;
महसूस करके देखो, दोस्ती ऐसी होती है। ~ friendship sms in hindi for facebook
अजनबी रिश्तों का नाम है दोस्ती;
हर गम की दवा है दोस्ती;
दोस्त बिछड़ जाए तो रोता है दिल;
मगर दोस्ती टूट जाए तो रोती है जिंदगी।
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएँगे;
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएँगे;
पर मान जाना मनाने से;
वरना ये भीगी पलकें लेकर हम कहाँ जाएँगे।............cute friendship sms in hindi
दूर हो जाऊं तो जरा इंतज़ार करना;
अपने दिल में इतना तो ऐतबार करना;
लौट के आयेंगे हम, अगर कहीं चले भी गए तो;
आप बस हमसे ये दोस्ती बरकरार रखना।
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है;
आपकी हर ख़ुशी हमें हमारी लगती है;
कभी दूर ना करना खुद से हमें;
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है। ~ friendship status in hindi
खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी;
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी;
जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती;
उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी।
आगोश में सितारे मिल ही जायेंगे;
कभी अगर तन्हा हो तो आँखें बंद कर लेना;
अनजाने चेहरों में इस दोस्त को ज़रुर पाओगे।
~ good shayari on friends in hindi
दोस्ती दिल है, दिमाग नहीं;
दोस्त सोच है, आवाज़ नहीं;
कोई आँखों से नहीं देख सकता दोस्ती का जज्बा;
क्योंकि दोस्ती एहसास है टाइम पास नहीं।
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे;
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे;
जब भी पुकारेंगे आप दिल से, मेरे दोस्त;
जिंदगी से साँसे उधार लेके आयेंगे।
तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है;
तुम रूठों तो आँखें मेरी रोती हैं;
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है;
महसूस करके देखो, दोस्ती ऐसी होती है। ~ friendship sms in hindi for facebook
अजनबी रिश्तों का नाम है दोस्ती;
हर गम की दवा है दोस्ती;
दोस्त बिछड़ जाए तो रोता है दिल;
मगर दोस्ती टूट जाए तो रोती है जिंदगी।
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएँगे;
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएँगे;
पर मान जाना मनाने से;
वरना ये भीगी पलकें लेकर हम कहाँ जाएँगे।............cute friendship sms in hindi
दूर हो जाऊं तो जरा इंतज़ार करना;
अपने दिल में इतना तो ऐतबार करना;
लौट के आयेंगे हम, अगर कहीं चले भी गए तो;
आप बस हमसे ये दोस्ती बरकरार रखना।
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है;
आपकी हर ख़ुशी हमें हमारी लगती है;
कभी दूर ना करना खुद से हमें;
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है। ~ friendship status in hindi
खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी;
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी;
जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती;
उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी।
No comments:
Post a Comment