अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं;
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं;
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी;
अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं!
दोस्ती का रिश्ता तो अंजानो को भी जोड़ देता है;
हर कदम पर जिंदगी को नया मोड़ देता है;
वो साथ देते हैं तब;
जब साया भी साथ छोड़ देता है!~ Best Friendship Shyari in Hindi
दोस्ती के मायने हमसे क्या पूछते हो;
हम तो अभी इन बातों से अनजान हैं!
सिर्फ एक गुजारिश है कि भूल ना जाना हमें;
क्योंकि आपकी दोस्ती ही हमारी जान है!
स्कूल की लाइफ 10+2 तक;
कॉलेज की लाइफ पढ़ो जब तक;
लव की लाइफ शादी तक;
पर हमारी दोस्ती की लाइफ फरवरी 31 तक!.... cute friendship sms in hindi
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे;
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे;
रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर;
वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे!
कोई कहता है चाँद है सबसे प्यारा;
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा;
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा;
जो पढ़ रहा है "एस ऍम एस" हमारा!
फूलों की महक को चुराया नही जाता;
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता;
कितने भी दूर रहो ए दोस्त तुम;
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता!
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए!
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!
खुदा ने कहा दोस्ती न कर, दोस्ती में तु खो जायेगा;
मैंने कहा, "ए खुदा जमीन पर आकर मेरे दोस्त से तो मिल, तु भी उस पर फ़ना हो जाएगा"!
हमारी जिंदगी है दोस्तों की अमानत;
रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत;
देना उन्हें खुशियाँ सारे जहाँ की;
बन जाए वो तारीफ हर एक जुबान की। ~ Friend Shayari sms in hindi
आंसू बहें तो एहसास होता है;
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है;
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी;
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं;
तूफानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं;
यूँ तो मिल जाता है हर कोई;
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं।
No comments:
Post a Comment