20/01/2016

सालगिरह मुबारक! ~ Marriage Anniversary Wishes in Hindi

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।
हैप्पी एनिवर्सरी

दोस्ती दिल है ~ Good Shayari in Hindi on Friends

चाँद को कभी अकेला ना पाओगे;
आगोश में सितारे मिल ही जायेंगे;
कभी अगर तन्हा हो तो आँखें बंद कर लेना;
अनजाने चेहरों में इस दोस्त को ज़रुर पाओगे।

दोस्ती के मायने हमसे क्या पूछते हो! ~ Friendship Shayari


अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं;
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं;
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी;
अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं!

हर बार इक नया रगं लेकर... Best Hindi Shayari

हर बार इक नया रगं लेकर मोहब्बत का वो मिलता रहा मुझसे
ये जानकर के फितरत में दगा है उसकी मैं वफा करता रहा उससे
फिर कैसे करता गिला उससे जब खता ही अपनी थी......
----------------------------------------------

न आह सुने दी न तड़प दिखाई दी.. Sad Shayari

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी मुझको,
जैसे जैसे अपनो को आजमाते चले गए...

19/01/2016

18/12/2014

कुछ बनना है? - Motivational Thoughts in Hindi

कुछ बनना है?
तो शौक से बनो। पर एक ख्याल रखना।
भीड़ का हिस्सा मत बनना। 

हाँ, जिसके लिए भीड़ जुटे, वो किस्सा बनना।